Saturday, 20 May 2017

Jackie Shroff Biography In Hindi




जन्म दिन  01 Feb 1957


       जीवनी        


जैकी श्रॉफ (जयकिशन काकूभाई श्रॉफ) भारतीयों फिल्‍मों के अभिनेता हैं और लगभग भारत की 9 भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। 

पृष्‍ठभूमि-
जैकी का जन्‍म एक गुजराती परिवार में महाराष्‍ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम काकूभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता श्रॉफ है। उन्‍होंन कुछ विज्ञापनों में मॉडल के तौर पर भी काम किया है। 

शादी-

जैकी ने लंबे समय से उनकी गर्लफ्रेंड रहीं आएशा दत्‍त से शादी की जो कि बाद में फिल्‍म निर्माता बन गईं। यह जोड़ा एक मीडिया कंपनी चलाता है जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड है। उनके दो बच्‍चे हैं- एक लड़का जिसका नाम टाईगर श्रॉफ (हेमंत जय) है और एक लड़की जिसका नाम कृष्‍णा है। 

करियर-
श्रॉफ ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1982 में आई फिल्‍म 'स्‍वामी दादा' से की थी। अगले साल सुभाष घई ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'हीरो' में लीड रोल के तौर पर कास्‍ट किया जिसमें जैकी की हीरोईन मीनाक्षी शेषाद्रि थीं। यह फिल्‍म बड़ी हिट हुई और इसके बाद जैकी ने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया जिसमें उन्‍होंने लगभग हर शैली की भूमिकाएं निभाईं। 

प्रसिद्ध फिल्‍में- 

स्‍वामी दादा, हीरो, अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, पाले खां, अल्‍लाह रख्‍खा, कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्‍मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, रंगीला, बंदिश, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, बंधन, रिफयूजी, मिशन कश्‍मीर, फर्ज, यादें, लज्‍जा, देवदास, ऑन-मेन एट वर्क, हलचल, क्‍योंकि, भूत अंकल, भागमभाग, किसान, वीर, शूटआऊट एट वडाला, धूम 3, हैप्‍पी न्‍यू ईयर, डर्टी पॉलीटिक्‍स। 

आने वाली फिल्‍में- 
ब्रदर्स में वे अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ दिखाई देंगे। 

जैकी श्रॉफ से जुड़ी कुछ और बातें-

- फिल्‍मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राईवर हुआ करते थे। 

- फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उन्‍हें काम करते हुए लगभग चार दशक का वक्‍त हो चुका है। 

- उन्‍हें करीब 175 से ऊपर फिल्‍मों में काम किया है जिसमें हिन्‍दी, तमिल, बंगाली, तेलगु, मलयालम, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, ओडि़या फिल्‍में शामिल हैं। 

- वो डायरेक्‍टर सुभाष घई ही थे जिन्‍होंने श्रॉफ को 'जैकी' नाम दिया था। 

- जैकी और उनकी पत्‍नी की एक मीडिया कंपनी भी है जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड है। सोनी टीवी में उनका 10परसेंट शेयर था लेकिन 2012 में उन्‍होंने अपने शेयर को बेंचने का निर्णय लिया और सोनी अीवी के साथ अपने 15 साल पुराने रिश्‍ते को खत्‍म कर लिया। 

- 1990 के बाद वे लीड रोल से ज्‍यादा सह-अभिनेता के तौर पर मजबूत रोल में दिखने लगे।

- जैकी को फिल्‍म 'परिंदा' के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला तो वहीं फिल्‍म 'खलनाय‍क' के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार में सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता के तौर पर नामां‍कित किया गया। इसके अलावा भी कई बार उन्‍हें पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है।

- 2007 में जैकी को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष न्यायाधीश जूरी पुरस्कार से भी सम्‍मानित किया गया।  

- उन्‍होंने स्‍टार वन पर प्रसारित हुए मैजिक शो 'इंडियाज मैजिक स्‍टार' में जज की भूमिका भी निभाई। यह शो 3 जुलाई 2010 से 5 सितम्‍बर 2010 तक चला।   




Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Nana Patekar Biography In Hindi



जन्म दिन  01 Jan 1951


        जीवनी        


नाना पाटेकर भारतीय फिल्‍मों के अभिनेता हैंा वे लेखक और फिल्‍म निर्माता भी हैंा नाना हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता माने जाते हैंा उनके अभिनय के सभी कायल हैं और यही कारण है कि उन्‍हें आज तक कई बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका हैा उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका हैा वे इंडस्‍ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने की स्‍टाइल को लेकर काफी मशहूर हैंा उनके अभिनय के दीवाने आपको हर आयु वर्ग में मिल जाएंगेा
पृष्‍ठभूमि-
नाना का जन्‍म मुरूड-जंजीरा, रायगढ़, म‍हाराष्‍ट्र में हुआ थाा उनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर और मां का नाम संजनाबाई पाटेकर हैा
पढ़ाई-
नाना की पढ़ाई सर जे जे इंस्‍टीट्यूट ऑफ अप्‍लाईड आर्ट, मुंबई से हुई थीा
शादी-
नाना की शादी नीलाकांती पाटेकर से हुई लेकिन बाद में उनका तलाक हो गयाा उनका एक लड़का भी है जिसका नाम मल्‍हार हैा
करियर-
नाना के करियर की शुरूआत फिल्‍म 'गमन' से हुई थी लेकिन इंडस्‍ट्री में उन्‍हें फिल्‍म 'परिंदा' से नोटिस किया गया जिसमें उन्‍होंने खलनायक की भूमिका अदा की थीा इस फिल्‍म में उनके अभिनय के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी दिया गयाा इसके बाद उन्‍होंने कई अच्‍छी फिल्‍मों में काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवायाा क्रांतिवीर, खामोशी, यशवंत, अब तक छप्‍पन, अपहरण, वेलकम, राजनीति उनकी प्रमुख फिल्‍मों में से एक हैंा


Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Govinda Biography In Hindi



जन्म दिन  21 Dec 1963


      जीवनी       


गोविंदा भारतीय फिल्‍म अभिनेता हैं जो कि बॉलीवुड फिल्‍मों में अपने काम की वजह से जाने जाते हैंा प्‍यार से लोग उन्‍हें 'चीची' भी कहते हैंा उन्‍हें कई पुरस्‍कारों से भी सम्‍मानित किया जा चुका है जिसमें फिल्‍मफयर पुरस्‍कार भी शामिल हैा वे पूर्व राजनीतिज्ञ भी रहे हैंा जून 1999 में बीबीसी न्‍यूज ऑनलाइन यूजर्स ने उन्‍हें पिछले 1000 सालों का स्‍टेज और स्‍क्रीन दोनों पर दसवां सबसे बड़ा स्‍टार घोषित कियाा उन्‍होंने लगभग हर शैली की फिल्‍मों में काम किया है चाहे वह कॉमेडी हो, रोमांस हो, ड्रामा हो, एक्‍शन हो, कोई भावनात्‍मक किरदार हो, सभी में गोविंदा ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया हैा कॉमेडी फिल्‍मों में उनके जैसा अभिनय करने वाले अभिनेता विरले ही मिलते हैंा उन्‍होंने कई फिल्‍मों में दो किरदार निभाए हैं और फिल्‍म 'हद कर दी आपने' में तो उन्‍होंने हद ही कर दी जब ए‍क ही परिवार के 6 अलग अलग सदस्‍यों का किरदार भी उन्‍होंने खुद ही निभायाा उन्‍हें 'नं 1' का भी खिताब हासिल है क्‍योंकि उनकी 6 फिल्‍मों के नाम के अंत में 'नं 1' लगा हुआ हैा उन्‍होंने लगभग अपने अपने समय के हर अभिनेताओं के साथ काम किया हैंा उनकी डांसिंग स्किल्‍स की दुनिया दीवानी है और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वे एक अच्‍छे डांसर के भी रूप में मशहूर हैंा डांस के साथ चेहरे पर वैसा ही भाव रखने की कला में शायद ही कोई उनसे बेहतर होा
पृष्‍ठभूमि-
गोविंदा का जन्‍म एक पंजाबी परिवार में मुंबई में हुआ थाा उनके पिता का नाम अरूण कुमार आहूजा और मां का नाम निर्मला देवी हैा
पढ़ाई-
उनकी पढ़ाई अन्‍नासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई, महाराष्‍ट्र से हुई जहां से उन्‍होंने कॉमर्स से स्‍नातक पूरा कियाा
शादी-
गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हुई थीा उनके दो बच्‍चे भी हैं-नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजाा
करियर-
गोविंदा के करियर की शुरूआत फिल्‍म 'इल्‍जाम' से हुई थी जो बॉक्‍स आफिस पर सुपरहिट हुई थीा इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया और उनके काम की सभी ने सराहना कीा 1990 से 1999 के बीच का समय उनके लिए काफी अच्‍छा रहाा उनकी फिल्‍मों को और उनके अभिनय को आलोचकों और दर्शकों ने तो सराहा ही, इसके साथ ही साथ उन्‍हें बॉक्‍स आफिस पर भी सफलता मिलीा



Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Shilpa Shetty Biography In Hindi




जन्म दिन  08 Jun 1975


       जीवनी        

शिल्पा शेट्टी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। शिल्पा शेट्टी ने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। वह रियलिटी शो बिग ब्रदर की विजेता भी रह चुकी हैं। फ़िलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स की 
सह-मालकिन हैं। 

प्रष्ठभूमि 
शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को मैंगलोर कर्णाटक में हुआ था। वह सुनन्दा (मां) और सुरेन्द्र शेट्टी (पिता) की बड़ी पुत्री है जो औषधि निर्माण उद्योग में काम करते हैं। इनकी एक छोटी बहन है-शमिता शेट्टी जोकि
 एक अभिनेत्री हैं। 

पढाई 
शिल्‍पा ने मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्‍स स्‍कूल हाईस्‍कूल की पढ़ाई पूरी की और फिर पोद्दार कॉलेज से पढ़ाई की। शिल्पा सिर्फ पढाई में ही नहीं बल्कि नृत्य और खेल में भी अव्वल थी।और शिल्‍पा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्‍यांगना हैं और 
अपने स्‍कूली दिनों में वो वॉलीबॉल टीम की कैप्‍टन भी रह चुकी हैं। 

शादी 
शिल्पा शेट्टी की शादी व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ सम्पन्न हुई है।  उनके एक बेटा भी है-वियान कुंद्रा। 

करियर
शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक अभिनेत्री फिल्म बाजीगर से की थी। क इस फिल्म में मुख्य भूमिका में काजोल और शाहरुख़ खान नजर आये थे। फिल्म में वह काजोल की बहन की भूमिका में नजर आयीं थीं। उन्होंने हिंदी 
सिनेमा में कई बेहतरीन फ़िल्में कि जिनमे अपने, मैं खिलाडी तू अनाडी,बाजीगर,धड़कन, गर्व, इंसाफ,इंडियन, कर्ज, रिश्ते,हथियार, चोर मचाये शोर शादी करके फंस गया यार,लाइफ इन अ मेट्रो,दोस्ताना।


शिल्पा शेट्टी से जुडी रोचक बातें 

1-शिल्‍पा ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्‍म बाजीगर में एक सह अभिनेत्री का किरदार निभा कर की थी।

2-1994 में आई फिल्‍म आग में शिल्‍पा को पहली मुख्‍य भूमिका मिली।शिल्पा अभी तक हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में करीब 40 फिल्में कर चुकी हैं।

3- शिल्पा को ड्राइव करने से बहुत डर लगता है, इसीलिए वो हमेशा अपने साथ एक ड्राइवर रखती हैं।

4- इंडिया में बिकने वाली ओके मैगजीन के पहले इश्यू के कवर पेज पर शिल्पा की तस्वीर थी।

5 फुट 10 इंच लंबी शिल्‍पा बॉलीवुड की सबसे लंबी अदाकाराओं में से एक हैं.

6-शिल्पा शेट्टी ने बचपन में ही भरतनाट्यम की नृत्य कला सीखी थी और अपनी स्कूल की वॉलीबॉल टीम की कप्तान के साथ-साथ 'कराटे' में ब्लैक बेल्ट भी थी।

8- शिल्पा ने पहली फिल्म 'गाता रहे मेरा दिल' साइन की थी लेकिन किन्हीं कारणों से वो बन नहीं पाई।  फिर 1993 में शिल्पा की पहली फिल्म 'बाजीगर' आई जिसने शिल्पा को एक्ट्रेस के तौर पर पहली बार पहचान दी।

9- शिल्पा शेट्टी ने 90 के दशक में ही खुद के और अक्षय कुमार के बारे में अफेयर की खबरें छापने के लिए एक मैगजीन के खिलाफ केस किया था।

10- शिल्पा शेट्टी को 1998 में आई फिल्म 'परदेसी बाबू' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का 'जी बॉलीवुड गोल्ड अवार्ड' भी मिला था।

11- अपनी नेटिव भाषा 'तुलु' के साथ साथ शिल्पा हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल , तेलुगु और उर्दू भी बोलती हैं।

12- शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और दोनों ने एक साथ पहली बार 'फरेब' फिल्म में काम किया था।


विवाद 

1-वर्ष 2009 में शिल्‍पा पर राज कुंद्रा की पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि उनकी वजह से उनके पति ने उन्हें तलाक दिया है,हालांकि बाद में राज कूंद्रा की पत्‍नी ने इसके लिए माफी मांग ली।

2-सेलब्रिटी बिग ब्रदर के दौरान शिल्‍पा पर जेड गुडी ने कथित रूप से नस्‍लीय टिप्‍पणी जिससे दुनिया भर में जेड गुडी की आलोचना हुई। इसके बाद शिल्‍पा ने वो रियलिटी शो जीत लिया।

3-2006 में मदुरई की एक अदालत ने शिल्‍पा शेट्टी और रीमा सेन के खिलाफ अश्‍लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया।

4-15 अप्रैल 2007 को एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर ने शिल्‍पा को सबके सामने किस कर लिया जिससे एक बार फिर शिल्‍पा विवादों में घिर गई।

5-वर्ष 2003 में शिल्‍पा का परिवार विवादों में घिर गया जब उनके परिवार के अंडरवर्ल्‍ड के साथ कथित रिश्‍तों की खबर आई।सुनंदा शेट्टी ने तब एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि ये 
उनकी बेटी की छवि खराब करने की साजिश है।



Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Rani Mukherjee Biography in Hindi




जन्म दिन  21 Mar 1978


         जीवनी          


रानी मुखर्जी भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री हैंा उनके बॉलीवुड करियर के दौरान वे भारत की सबसे हाईप्रोफाइल अभिनेत्रियों में से एक रही हैंा उन्‍हें कई पुरस्‍कार मिल चुके हैं जिनमे से 7 फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी शामिल हैंा वे भारतीय अभिनेत्रियों की सूची में प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैंा
पृष्‍ठभूमि-
रानी का जन्‍म मुंबई, महाराष्‍ट्र में हुआ थाा उनके पिता का नाम राम मुखर्जी और मां का नाम कृष्‍णा मुखर्जी हैा उनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम राजा मुखर्जी हैा उनके परिवार के ज्‍यादातर लोग किसी ना किसी रूप में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े रहे हैंा
पढ़ाई-
रानी की पढ़ाई मानिकजी कूपर हार्इस्‍कूल, जुहू, मुंबई से हुई थीा उन्‍होंने एस.एन.डी.टी. महिला विश्‍वविद्यालय से गृहविज्ञान में स्‍नातक पूरा किया थाा फिल्‍मों में काम करने से पहले रानी मुखर्जी ने रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्‍टीट्यूट से ट्रेनिंग लीा
शादी-
रानी ने फिल्‍म निर्माता आदित्‍य चोपड़ा से शादी की हैा
करियर-
पर्दे पर उनकी पहली उपस्थिति फिल्‍म 'बियेर फूल' में हुई थी लेकिन अग्रणी भूमिका के तौर पर उनकी पहली फिल्‍म 'राजा की आएगी बारात' थीा फिल्‍म तो खास नहीं चल पाई लेकिन उनके काम की प्रशंसा हुईा उन्‍होंने अपने करियर में कई छोटी बड़ी फिल्‍में की हैं और अपने काम के जरिए इंडस्‍ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया हैा


Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Johm Abraham Biography in Hindi



जन्म दिन  17 Dec 1972


       जीवनी        


जाॅन अब्राहम भारतीय अभिनेता होने के साथ साथ निर्माता और पूर्व माॅडल भी रह चुके हैं। वे अपनी अच्छी बाॅडी की वजह से भी जाने जाते हैं और इस कारण वे युवाओं के बीच खासा पापुलर हैं। कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए माॅडलिंग करने के बाद जाॅन ने फिल्मों में शुरूआत की। उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू फिल्म ‘जिस्म’ से किया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट डेब्यू के लिए नामांकित भी किया गया। 
उनकी पहली कामर्शियल सक्सेस धूम रही। उन्हें दो बार फिल्मफेयर पुरस्कारों में निगेटिव रोल के लिए भी नामांकित किया गया, एक बार धूम के लिए और एक बार जिंदा के लिए। 
फिल्म वाटर के लिए भी उनकी खासा तारीफ हुई। फिल्म बाबुल के लिए भी उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया। इसके बाद उन्होंने कई अच्छी और सफल फिल्मों में काम किया। 

2012 में उन्होंने निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा और फिल्म विकी डोनर से निर्माता के रूप में भी शुरूआत की। फिल्म को आलोचकों के साथ जनता ने भी पसंद किया और यह फिल्म सफल रही। फिल्म का कान्सेप्ट भी बिल्कुल हटकर था। इसके बाद उन्होंने स्वयं का प्रोडक्शन हाउस भी सेटअप कर लिया जिसका नाम जाॅन अब्राहम एंटरटेनमेंट है। निर्माता के तौर तौर पर उनकी दूसरी फिल्म मद्रास कैफे रही जिसे आलोचकों ने काफी सराहा। वे बाॅलीवुड में सेक्स सिंबल के रूप में भी जाने जाते हैं। वे इंडियन सुपर लीग की फुटबाल टीम नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के सह-मालिक भी हैं। उन्हें कई बार कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

पृष्ठभूमि-
जाॅन अब्राहम का जन्म केरला में हुआ था। उनके पिता मलयाली तो वहीं उनकी मां गुजराती हैं। जाॅन ने अपने जीवन का ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ ही बिताया है और वे काफी अच्छी गुजराती बोलते हैं। उनके पिता का नाम अब्राहम जाॅन है जो ंकि आर्किटेक्ट हैं। उनकी मां का नाम फिरोजा ईरानी है। जाॅन का पारसी नाम फरहान है, वहीं उनके पिता के क्रिश्यिन होने क नाते उन्होंने उनका नाम जाॅन रखा। उनकी एक बहन भी है जिनका नाम सूसी मैथ्यू है और उनका एक छोटा भाई भी है। 

पढ़ाई-
उन्होंने बांबे स्काॅटिश स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की। उन्होंने इकनाॅमिक्स मंे स्नातक की डिग्री जय हिंद काॅलेज से प्राप्त की। उन्होंने एमईटी काॅलेेज से एमएमएस भी प्राप्त किया है। 

शादी-
उन्होंने एनआरआई और इंस्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रूंचाल से शादी की। 

माॅडलिंग से हुई करियर की शुरूआत-
जाॅन ने अपना माॅडलिंग करियर पंजाबी गायक जैजी बी के गाने ‘सूरमा’ के म्यूजिक वीडियो से शुरू किया। इसके बाद उन्होंने एक मीडिया फर्म टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटनमेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड को ज्वाइन किया जो कि बाद में आर्थिक तंगी की वजह से बंद हो गया। बाद में उन्होंने एंटरप्राइजेज-नेक्सस के लिए मीडिया प्लानर के तौर पर काम किया। 1999 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कान्टेस्ट जीता और इसके बाद वे मैनहंट इंटरनेशनल के लिए फिलीपींस गए जहां वे सेकेंड रनर-अप रहे थे। बाद में जाॅने ने हांगकांग, लंदन और न्यूयार्क में माॅडलिंग की। फिर वे कई विज्ञापनों में भी दिखाई दिए और मशहूर गायकों के म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दिए जिसमें पंकज उधास, हंस राज हंस और बाबुल सुप्रियो जैसे प्रसिद्ध गायक शामिल हैं। अपने अभिनय क्षमता को और निखारने के लिए उन्होंने किशोर नमित कपूर के स्कूल से एक्टिंग कोर्स पूरा किया।

अभिनेता के तौर पर की शुरूआत-
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत फिल्म जिस्म से की थी जो कि एक थ्रिलर फिल्म थी और बाॅॅक्स आॅफिस पर औसत रही थी। उनकी अगली फिल्में साया, पाप और लकीर-फाॅरबिडेन लाइंस थीं। इसके बाद वे फिल्म धूम में दिखाई दिए जिसमें वे निगेटिव किरदार में थे और चाोर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके काम की तारीफ भी हुई और इस रोल के लिए वे इसलिए भी फिट बैठे क्योंकि बाइक-राइडिंग उनका शौक है और फिल्म में बाइक-राइडिंग को भरपूर रूप से दिखाया गया है। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करनेे वाली फिल्मों में से एक थी। 
इसके बाद उन्होंने सुपरनैचुरल फिल्म काल और काॅमेडी फिल्म गरम मसाला में काम किया। दोनों फिल्मों ने बाॅक्स आॅफिस पर अच्छा कारोबार किया। इसके बाद उन्होंने उसी साल फिल्म वाटर में काम किया जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली और 2006 के 79वें अकेडमी अवार्ड के लिए बेस्ट फाॅरेन लैंग्वेज फिल्म के अकेडमी अवार्ड के लिए भी नामांकित हुई। 
इसके बाद उन्होंने जिंदा, टैक्सी नं 9211, बाबुल और काबुल एक्सप्रेस में दिखाई दिए। इनमें से टैक्सी नं 9211 और काबुल एक्सप्रेस सफल रहीं। 
उनकी 2007 की पहली रिलीज निखिल अडवानी की सलाम-ए-इश्कः ए ट्रिब्यूट टू लव थी। यह फिल्म इंडियन बाॅक्स आॅफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन फिल्म ने विदेशी मार्केट में अच्छी कमाई की। उसी साल उनकी दो और फिल्में नो स्मोकिग और धन धना धन गोल भी रिलीज हुई। 
2008 में आई उनकी फिल्म दोस्ताना हिट हुई। इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा भी थे। 2009 में आई उनकी फिल्म न्यूयार्क भी सफल रही और फिल्म को अच्छा रेस्पांस मिला। इसके बाद वे फिल्म आशाएं और झूठा ही सही में दिखाई दिए और दोनों ही फिल्में असफल रहीं। 

बाद में, वे फोर्स, देसी ब्वायज और हाउसफुल2 में दिखाई दिए। फोर्स में उनकी बाॅडी का पर्दे पर भरपूर इस्तेमाल किया गया और फिल्म के एक सीन में उनके द्वारा उठाई गई बाईक का सीन काफी पापुलर हुआ। 
इसके बाद वे रेस2 में दिखाई दिए जो कि बाॅक्स आॅफिस पर काफी सफल हुई। इसके बाद वे आई, मी और मैं में दिखाई दिए जो कि बाॅक्स आॅफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद उन्होंने शूटआउट एट वडाला में काम किया जिसमें वे गैंग्सटर मान्या सूर्वे के किरदार में दिखाई दिए और फिल्म को पाॅजीटिव रिव्यूज मिले। निर्माता और अभिनेता के तौर पर आई उनकी फिल्म मद्रास कैफे को आलोचकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और अच्छा वर्ड आॅफ माउथ मिलने की वजह से फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी कर लिया। 

बिपाशा के साथ चला लंबे समय तक अफेयर-
जिस्म फिल्म की शूटिंग के दौरान जाॅन ने अपनी को-स्टार बिपाशा बसु को डेट करना शुरू किया। वे 2011 की शुरूआत तक रिलेशन में रहे। दोनों के रिलेशन के दौरान भारतीय मीडिया ने उन्हें सुपरकपल तक करार दिया। 

सामाजिक सेवा भी करते हैं जाॅन-
जाॅन की वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने 1 लाख रूपए की राशि लीलावती अस्पताल को दान की। 

प्रसिद्ध फिल्में-
जिस्म, साया, ऐतबार, पाप, लकीरः फाॅरबिडेन लाइंस, धूम, ऐलान, करम, काल, विरूद्ध, वाटर, गरम मसाला, जिंदा, टैक्सी नं 9211, बाबुल, काबंुल एक्सप्रेस, सलाम-ए-इश्कः ए ट्रिब्यूट टू लव, दोस्ताना, न्यूयार्क, सात खून माफ, फोर्स, देसी ब्वायज, हाउसफुल2, रेस2, शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे। 


Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Ranbir Singh Biography In Hindi



जन्म दिन  06 Jul 1985


         जीवनी         


रणवीर सिंह भवनानी भारतीय अभिनेता हैं जो कि हिन्‍दी फिल्‍मों में काम करते हैंा उन्‍हें पहली ही फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला चुका हैा वे आज के दौर के अभिनेताओं की सूची में अग्रणी अभिनेताओं में से एक हैंा वे आज के युवाओं के बीच खासे चर्चित हैंा उन्‍हें आज की पीढ़ी फॉलो करती हैा इंडस्‍ट्री में ऐसा माना जाता है कि वे ऊर्जावान अभिनेताओं में से एक हैं और ये बात पर्दे पर उनके अभिनय, नृत्‍य में भी साफ दिखाई पड़ती हैा
पृष्‍ठभूमि-
रणवीर सिंह का जन्‍म मुंबई में हुआ थाा उनके पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी और मां का नाम अंजू भवनानी हैा उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम रीतिका भवनानी हैा
पढ़ाई-
रणवीर सिंह की पढ़ाई एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्‍स, मुंबई से हुई थीा उन्‍होंने इंडियाना विश्‍वविद्यालय, ब्‍लूमिंगटन से कला में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त कीा
करियर-
उन्‍होंने मुंबई लौटने के बाद कुछ सालों तक एडवरटाईजिंग में कॉपीराइटर के भी तौर पर काम कियाा उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'बैंड बाजा बारात' से हुई थीा

Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Preity Zinta Biography In Hindi

जन्म दिन   Jan 1975         जीवनी         लाखो दिलों की धड़कन डिंपल गर्ल यानि प्रीती जिंटा हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्रीयोँ...