Saturday, 20 May 2017

Kapil Sharma Biography In Hindi




जन्म दिन  02 Apr 1981


       जीवनी        


कपिल शर्मा भारतीय स्टैंड अप काॅमेडियन, अभिनेता, टीवी एंकर और गायक हैं। उन्होंने 2013 में पहली बार फोब्र्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में जगह बनाई और इसमें उन्हें 93वां स्थान मिला और 2014 में वह 33वें स्थान आ गए। उन्हें एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन आॅफ द ईयर 2013 घोषित किया गया। वे इस समय कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो काॅमेडी नाइट्स विद कपिल को होस्ट कर रहे हैं।

पृष्ठभूमि-
कपिल का जन्म अमृतसर, पंजाब में हुआ था। उनके पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे और उनकी मां जनकरानी घरेलू महिला हैं। उन्होंने लोकल पीसीओ पर भी काम किया। 

पढ़ाई-
उन्होंने अमृतसर के हिन्दू काॅलेज से पढ़ाई की है। 

करियर-
शर्मा ने एमएच 1 के काॅमेडी शो हंसदे हंसांदे रओ से शुरूआत की। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक द ग्रेट इंडियन लाफटर चैलेंज के रूप में मिला। यह उनका नौवां रियलिटी टेलीविजन शो था जो उन्होंने जीता। उन्होंने इसके सीजन 3 के लिए पहला आॅडिशन अमृतसर में दिया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। वे इसमें हिस्सा लेना चाहते थे और वे फिर आॅडिशन देने के लिए दिल्ली गए जहां वे सेलेक्ट हो गए और 2007 में विजेता बने जिसमें उन्होंने 10 लाख रूपए प्राइज मनी के रूप में जीते। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले काॅमेडी सर्कस में हिस्सा लिया। 

2013 में शर्मा ने अपने बैनर के9 प्रोडक्शन तले अपना शो काॅमेडी नाइट्स विद कपिल लांच किया। काॅमेडी नाइट्स का कांसेप्ट ब्रिटिश शो द कुमारस् एट नंबर 42 से लिया गया। कपिल ने उस्तादों का उस्ताद में भी पार्टिसिपेट किया। उन्होंने झलक दिखला जा के छठें सीजन को भी होस्ट किया और बीच बीच में बिग बाॅस में भी वे दिखाई दिए। उन्होंने काॅमेडी शो छोटे मियां को भी होस्ट किया। 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रैंड एंबेस्डर भी घोषित गया। उन्हें अपना डेब्यू यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर के साथ करना था लेकिन वे इस प्रोजेक्ट से किनारे हो गए। 17 अगस्त को भारतीय टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 8 के ओपनिंग एपिसोड में वे गेस्ट की भूमिका में नजर आए। 

प्रसिद्ध टेलीविजन शोज-

द ग्र्रेट इंडियन लाफटर चैलेंज 3, स्टार या राॅकस्टार, काॅमेडी सर्कस, झलक दिखला जा 6, काॅमेडी नाइट्स विद कपिल & The Kapil Sharma Show।

आने वाली फिल्में-

वे अब्बास मस्तान की फिल्म किस किसको प्यार करूं के साथ अपना फिल्म डेब्यू किया था जिसमें उनकी हीरोईन एली एवराम थी


Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)



Sohail Khan Biography In Hindi




जन्म दिन  20 Sep 1969


        जीवनी        


सोहेल खान एक भारतीय फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं। 

पृष्ठभूमि 
सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर 1969 को मुंबई महाराष्ट्रा में हुआ था  अरबाज बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे हैं।  उनकी माँ का नाम सलमा खान हैं और वह गृहणी हैं। उनकी सतौली माँ हेलेन अपने जमाने की बॉलीवुड डांसिंग डिवा रह चुकीं हैं।  ऊके दो भाई हैं- सलमान खान और अरबाज खान जोकि फिल्म अभिनेता हैं।सोहेल की दो बहनें भीं हैं।  अलविरा अग्निहोत्री, और अर्पिता खान शर्मा।  सोहेल के जीजा अतुल अग्निहोत्री भारतीय फिल्म निर्माता निर्देशक हैं।  

पढ़ाई- 
सोहेल खान  ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अपने बड़े भाई सलमान खान के साठ सिंधिया स्कूल ग्वालियर से की है। 


शादी 
सोहेल खान की शादी सीमा सचदेवा से हुई है।  उनके दो बेटे हैं- योहान और निर्वान। 

करियर 
वर्ष 1997 में सोहेल  ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बतौर फिल्म निर्माता और निर्देशक फिल्म औजार से की थी।  इस फिल्म में उनके बड़े भाई सलमान खान और संजय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आये थे।  उसके बाद उन्होंने अपने दोनों बड़े भाई सलमान और अरबाज को फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में निर्देशित किया।  यह फिल्म उस साल की सबसे अच्छी और हिट फिल्मन साबित हुई थी।  इस फिल्म में सलमान के अपोजिट काजोल नजर आयीं थी।  उसके बाद वर्ष 1999 में उन्होंने एक बार फिर अपने दोनों भाईयोँ को लेकर फिल्म हेलो ब्रदर निर्देशित की।  इस फिल्म में दोनों के अपोजिट रानी मुखर्जी नजर आयीं थी।  इस फिल्म ने भी बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापर किया था।  

साल 2002 में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म मेने दिल तुझको दिया से की।  उन्होंने इस फिल्म में अभिनय ही नहीं किया बल्कि इस फिल्म की कहानी, निर्देशन और निर्माण भी किया।  हालांकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।  उनकी बतौर अभिनेता पहली सफल फिल्म मेने प्यार क्योँ किया थी।  इस फिल्म में उनके बड़े भाई सलमान खान,कैटरीना कैफ और सुष्मिता सेन मुख भूमिका में नजर आये थे।  इसके बाद उन्होंने पार्टनर और आर्यन जैसी फ़िल्में बनाई।  इतना सारा टैलेंट एक फिल्म में दिखाने के बाद भी सोहैल की पहली फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। लेकिन पार्टनर नें बॉक्स-ऑफिस पर औसतन व्यापार किया था।  इस फिल्म में उनके भाई सलमान खान, गोविंदा, कैटरीना कैफ और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आएं थे।  साल 2010 में वह फिल्म वीर में अपने भाई सलमान के साथ नजर आएं।  हालंकि फिल्म खान होने  बावजूद भी फिल्म बुरी फ्लॉप साबित हुई। उसके बाद उन्होंने साल 2014  फिर निर्देशन की दुनिया में फिल्म जय हो से वापसी की। हर फिल्म की तरह उन्होंने इस फिल्म में अपने बड़े भैय्या यानि सलमान खान को कास्ट किया। उनके अपोजिट इस फिल्म में डेजी शाह नजर आयीं थी।  फिल्म हिट तो नहीं लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर औसतन साबित हुई थी।   


Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Arbaaz Khan Biography In Hindi




जन्म दिन  04 Aug 1967


       जीवनी       


अरबाज खान एक भारतीय कलाकर-निर्माता हैं। अरबाज का फिल्मीं करियर तो कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वह बॉलीवुड में एक सफल निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। अरबाज के प्रोडक्शन की पहली ही फिल्म दबंग ने कमाई के मामले बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डो की झड़ी लगा दी थी।  इतना ही नही उन्हें अपनी पहली फिल्म दबंग के लिए सबसे मनोरंजक फिल्म के तहत राष्ट्रिय पुरूस्कार भी मिला। 

पृष्ठभूमि- अरबाज का जन्म 4 अगस्त 1967 में हुआ था।  अरबाज बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे हैं।  उनकी माँ का नाम सलमा खान हैं और वह गृहणी हैं।  उनकी सतौली माँ हेलेन अपने जमाने की बॉलीवुड डांसिंग डिवा रह चुकीं हैं।  अरबाज खान सलमान खान और सोहैल खान के भाई हैं।  अरबाज की दो बहनें भीं हैं।  अलविरा अग्निहोत्री, और अर्पिता खान शर्मा।  अरबाज के जीजा अतुल अग्निहोत्री भारतीय फिल्म निर्माता निर्देशक हैं।  

पढ़ाई- अरबाज खान ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अपने बड़े भाई सलमान खान के साठ सिंधिया स्कूल ग्वालियर से की है। 

शादी- अरबाज की शादी उनकी कथित प्रेमिका मॉडल-अभिनेत्री मलाइका अरोरा से हुई है।  उनके एक बेटा भी है-अरहान खान। 

करियर- अरबाज ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1996 में आई फिल्म दरार से की थी। फिल्म दरार में अरबाज एक साइको पति के किरदार में नज़र आये थे। उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवार्ड से भी नवाजा गया था।  अरबाज के करियर की गाडी सोलो लीड में कुछ खास नहीं चली।  इसके बाद वह कई मल्टी स्टारर फिल्मों में नज़र आये।  गर्व-द प्राइड ऑफ़ ऑनर, दबंग,दबंग 2, हलचल ,प्यार किया तो डरना क्या, हेलो ब्रदर आदि। 

अरबाज का करियर भले ही बतौर अभिनेता कुछ खास ना रहा हो लेकिन वह एक सफल निर्माता जरूर हैं , साल 2010 में उन्होंने अपने प्रोडक्शन के तहत सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग का निर्माण किया, जोकि ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई।  इतनी ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर दिया था।  फिल्म दबंग को उस साल सबसे मनोरंजक फिल्म के तहत राष्ट्रिय पुरूस्कार भी मिला था।  इसके साथ ही दबंग को फिल्म फेयर में दबंग को बेस्ट मूवी के अवार्ड से भी नवाजा गया।  इसके उन्होंने दबंग के सीक्वल बनाया दबंग 2, इस फिल्म ने भी फिल्म दबंग की तरह कमाई के सारे  रिकॉर्ड तोड़ दिए।  हालंकि उनके प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म स्टारर सोनम कपूर फिल्म डॉली की डोली दर्शकों को अपनी और खींचने में नाकाम रही।  

टीवी करियर 
अरबाज ने अपने टी करियर की शुरुआत करिश्मा शो से की थी।  इसके बाद अरबाज सोनी के शो कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी नज़र आ चुके हैं। 


Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Karan Johar Biography In Hindi




जन्म दिन  25 May 1972


       जीवनी        


करन जौहर जिन्‍हें लोग केजो के नाम से भी जानते हैं, भारतीय फिल्‍म डायरेक्‍टर, निर्माता, स्‍क्रीनराइटर, कास्‍ट्यूम डिजाइनर, अभिनेता और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं जो कि हिन्‍दी फिल्‍मों में अपने काम की वजह से जाने जाते हैं। 

पृष्‍ठभूमि-
करन जौहर का जन्‍म मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम यश जौहर है जो कि बॉलीवुड फिल्‍मों के निर्माता और धर्मा प्रोडक्‍शन्‍स के संस्‍थापक थे। उनकी मां का नाम हीरू जौहर है।

पढ़ार्इ- 

करन ने मुंबई के ग्रीनलान्‍स हाई स्‍कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्‍स से पढ़ाई की। उन्‍होंने फ्रेंच में मास्‍टर्स की डिग्री हासिल की है। 

करियर-
करन जौहर ने फिल्‍म 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' से सहाय‍क निर्देशक के तौर पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शुरूआत की जो कि हिन्‍दी सिनेमा की लैंडमार्क फिल्‍मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्‍म में उन्‍होंने शाहरूख के दोस्‍त का एक छोटा सा किरदार भी निभाया था। निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' ब्‍लाकबस्‍टर रही। यह फिल्‍म एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी। फिल्‍म की काफी सराहना हुई और फिल्‍म ने कई पुरस्‍कार जीते। इसके बाद कभी खुशी कभी गम, कभी अलपिदा ना कहना, माय नेम इज खान। इन सभी फिल्‍मों में करन ने अपने अजीज दोस्‍त शाहरूख को ही लीड रोल में कास्‍ट किया। इनके बाद आई उनकी निर्माता-निर्देशक के तौर पर फिल्‍मों में उन्‍होंने नई पीढ़ी को कास्‍ट करना शुरू कर दिया। कई फिल्‍मों में वे कैमियो में भी नजर आए आ चुके हैं। 

प्रसिद्ध फिल्‍में-


डायरेक्‍टर के तौर पर-
कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान, स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉम्‍बे टॉकीज।

निर्माता के तौर पर-
कल हो ना हो, काल, कभी अलविदा ना कहना, दोस्‍ताना, कुर्बान, वेक अप सिड, मास नेम इज खान, आई हेट लव स्‍टोरीज, वी आर फैलिली, अग्निपथ, एक मैं और एक तू, स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर, गिप्‍पी, ये जवानी है दीवानी, गोरी तेरे प्‍यार में, हंसी तो फंसी, 2 स्‍टेट्स, हंपटी शर्मा की दुल्‍‍हनिया, उंगली।

लेखक के तौर पर-

कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान, स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉम्‍बे टॉकीज।

आने वाली फिल्‍में-
ब्रदर्स, शुद्धि, राम लखन। 

टीवी पर भी छाए करन-

टीवी पर करन ने 'कॉफी विद करन' नाम का शो होस्‍ट किया जिसमें सेलिब्रिटीज से वे बातचीत करते हैं। साक्षात्‍कार देने वालों में अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के अन्‍य प्रतिष्ठित नाम हैं। यह शो काफी पापुलर हुआ और कई बार चर्चा का विषय बना रहा। इस शो में भी करन लगभग हर बड़े सेलिब्रिटी को बुला चुके हैं और उनसे बातें कर चुके हैं। इंडस्‍ट्री में लगभग सभी से अच्‍छे संबंध होने की वजह से उनके एक बार के बुलावे पर सभी चले आते हैं।   

विवादों में भी घिर चुके हैं करन-
वे विवादों में तब घिर गए जब एआईबी रोस्‍ट नाम के यूट्यब शो में उन्‍होंने हिस्‍सा लिया और हजारों की भीड़ में उन्‍होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गालियां दीं। य‍ह शो तो मनोरंजन के लिए ही आयोजित हुआ था लेकिन बाद में कई संगठनों ने इसका और साथ ही साथ करन का भी जमकर विरोध किया।




Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Jackie Shroff Biography In Hindi




जन्म दिन  01 Feb 1957


       जीवनी        


जैकी श्रॉफ (जयकिशन काकूभाई श्रॉफ) भारतीयों फिल्‍मों के अभिनेता हैं और लगभग भारत की 9 भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। 

पृष्‍ठभूमि-
जैकी का जन्‍म एक गुजराती परिवार में महाराष्‍ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम काकूभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता श्रॉफ है। उन्‍होंन कुछ विज्ञापनों में मॉडल के तौर पर भी काम किया है। 

शादी-

जैकी ने लंबे समय से उनकी गर्लफ्रेंड रहीं आएशा दत्‍त से शादी की जो कि बाद में फिल्‍म निर्माता बन गईं। यह जोड़ा एक मीडिया कंपनी चलाता है जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड है। उनके दो बच्‍चे हैं- एक लड़का जिसका नाम टाईगर श्रॉफ (हेमंत जय) है और एक लड़की जिसका नाम कृष्‍णा है। 

करियर-
श्रॉफ ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1982 में आई फिल्‍म 'स्‍वामी दादा' से की थी। अगले साल सुभाष घई ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'हीरो' में लीड रोल के तौर पर कास्‍ट किया जिसमें जैकी की हीरोईन मीनाक्षी शेषाद्रि थीं। यह फिल्‍म बड़ी हिट हुई और इसके बाद जैकी ने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया जिसमें उन्‍होंने लगभग हर शैली की भूमिकाएं निभाईं। 

प्रसिद्ध फिल्‍में- 

स्‍वामी दादा, हीरो, अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, पाले खां, अल्‍लाह रख्‍खा, कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्‍मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, रंगीला, बंदिश, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, बंधन, रिफयूजी, मिशन कश्‍मीर, फर्ज, यादें, लज्‍जा, देवदास, ऑन-मेन एट वर्क, हलचल, क्‍योंकि, भूत अंकल, भागमभाग, किसान, वीर, शूटआऊट एट वडाला, धूम 3, हैप्‍पी न्‍यू ईयर, डर्टी पॉलीटिक्‍स। 

आने वाली फिल्‍में- 
ब्रदर्स में वे अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ दिखाई देंगे। 

जैकी श्रॉफ से जुड़ी कुछ और बातें-

- फिल्‍मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राईवर हुआ करते थे। 

- फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उन्‍हें काम करते हुए लगभग चार दशक का वक्‍त हो चुका है। 

- उन्‍हें करीब 175 से ऊपर फिल्‍मों में काम किया है जिसमें हिन्‍दी, तमिल, बंगाली, तेलगु, मलयालम, कन्‍नड़, मराठी, पंजाबी, ओडि़या फिल्‍में शामिल हैं। 

- वो डायरेक्‍टर सुभाष घई ही थे जिन्‍होंने श्रॉफ को 'जैकी' नाम दिया था। 

- जैकी और उनकी पत्‍नी की एक मीडिया कंपनी भी है जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड है। सोनी टीवी में उनका 10परसेंट शेयर था लेकिन 2012 में उन्‍होंने अपने शेयर को बेंचने का निर्णय लिया और सोनी अीवी के साथ अपने 15 साल पुराने रिश्‍ते को खत्‍म कर लिया। 

- 1990 के बाद वे लीड रोल से ज्‍यादा सह-अभिनेता के तौर पर मजबूत रोल में दिखने लगे।

- जैकी को फिल्‍म 'परिंदा' के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला तो वहीं फिल्‍म 'खलनाय‍क' के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार में सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता के तौर पर नामां‍कित किया गया। इसके अलावा भी कई बार उन्‍हें पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है।

- 2007 में जैकी को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष न्यायाधीश जूरी पुरस्कार से भी सम्‍मानित किया गया।  

- उन्‍होंने स्‍टार वन पर प्रसारित हुए मैजिक शो 'इंडियाज मैजिक स्‍टार' में जज की भूमिका भी निभाई। यह शो 3 जुलाई 2010 से 5 सितम्‍बर 2010 तक चला।   




Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Nana Patekar Biography In Hindi



जन्म दिन  01 Jan 1951


        जीवनी        


नाना पाटेकर भारतीय फिल्‍मों के अभिनेता हैंा वे लेखक और फिल्‍म निर्माता भी हैंा नाना हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता माने जाते हैंा उनके अभिनय के सभी कायल हैं और यही कारण है कि उन्‍हें आज तक कई बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका हैा उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका हैा वे इंडस्‍ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने की स्‍टाइल को लेकर काफी मशहूर हैंा उनके अभिनय के दीवाने आपको हर आयु वर्ग में मिल जाएंगेा
पृष्‍ठभूमि-
नाना का जन्‍म मुरूड-जंजीरा, रायगढ़, म‍हाराष्‍ट्र में हुआ थाा उनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर और मां का नाम संजनाबाई पाटेकर हैा
पढ़ाई-
नाना की पढ़ाई सर जे जे इंस्‍टीट्यूट ऑफ अप्‍लाईड आर्ट, मुंबई से हुई थीा
शादी-
नाना की शादी नीलाकांती पाटेकर से हुई लेकिन बाद में उनका तलाक हो गयाा उनका एक लड़का भी है जिसका नाम मल्‍हार हैा
करियर-
नाना के करियर की शुरूआत फिल्‍म 'गमन' से हुई थी लेकिन इंडस्‍ट्री में उन्‍हें फिल्‍म 'परिंदा' से नोटिस किया गया जिसमें उन्‍होंने खलनायक की भूमिका अदा की थीा इस फिल्‍म में उनके अभिनय के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी दिया गयाा इसके बाद उन्‍होंने कई अच्‍छी फिल्‍मों में काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवायाा क्रांतिवीर, खामोशी, यशवंत, अब तक छप्‍पन, अपहरण, वेलकम, राजनीति उनकी प्रमुख फिल्‍मों में से एक हैंा


Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Govinda Biography In Hindi



जन्म दिन  21 Dec 1963


      जीवनी       


गोविंदा भारतीय फिल्‍म अभिनेता हैं जो कि बॉलीवुड फिल्‍मों में अपने काम की वजह से जाने जाते हैंा प्‍यार से लोग उन्‍हें 'चीची' भी कहते हैंा उन्‍हें कई पुरस्‍कारों से भी सम्‍मानित किया जा चुका है जिसमें फिल्‍मफयर पुरस्‍कार भी शामिल हैा वे पूर्व राजनीतिज्ञ भी रहे हैंा जून 1999 में बीबीसी न्‍यूज ऑनलाइन यूजर्स ने उन्‍हें पिछले 1000 सालों का स्‍टेज और स्‍क्रीन दोनों पर दसवां सबसे बड़ा स्‍टार घोषित कियाा उन्‍होंने लगभग हर शैली की फिल्‍मों में काम किया है चाहे वह कॉमेडी हो, रोमांस हो, ड्रामा हो, एक्‍शन हो, कोई भावनात्‍मक किरदार हो, सभी में गोविंदा ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया हैा कॉमेडी फिल्‍मों में उनके जैसा अभिनय करने वाले अभिनेता विरले ही मिलते हैंा उन्‍होंने कई फिल्‍मों में दो किरदार निभाए हैं और फिल्‍म 'हद कर दी आपने' में तो उन्‍होंने हद ही कर दी जब ए‍क ही परिवार के 6 अलग अलग सदस्‍यों का किरदार भी उन्‍होंने खुद ही निभायाा उन्‍हें 'नं 1' का भी खिताब हासिल है क्‍योंकि उनकी 6 फिल्‍मों के नाम के अंत में 'नं 1' लगा हुआ हैा उन्‍होंने लगभग अपने अपने समय के हर अभिनेताओं के साथ काम किया हैंा उनकी डांसिंग स्किल्‍स की दुनिया दीवानी है और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वे एक अच्‍छे डांसर के भी रूप में मशहूर हैंा डांस के साथ चेहरे पर वैसा ही भाव रखने की कला में शायद ही कोई उनसे बेहतर होा
पृष्‍ठभूमि-
गोविंदा का जन्‍म एक पंजाबी परिवार में मुंबई में हुआ थाा उनके पिता का नाम अरूण कुमार आहूजा और मां का नाम निर्मला देवी हैा
पढ़ाई-
उनकी पढ़ाई अन्‍नासाहेब वर्तक कॉलेज, वसई, महाराष्‍ट्र से हुई जहां से उन्‍होंने कॉमर्स से स्‍नातक पूरा कियाा
शादी-
गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हुई थीा उनके दो बच्‍चे भी हैं-नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजाा
करियर-
गोविंदा के करियर की शुरूआत फिल्‍म 'इल्‍जाम' से हुई थी जो बॉक्‍स आफिस पर सुपरहिट हुई थीा इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया और उनके काम की सभी ने सराहना कीा 1990 से 1999 के बीच का समय उनके लिए काफी अच्‍छा रहाा उनकी फिल्‍मों को और उनके अभिनय को आलोचकों और दर्शकों ने तो सराहा ही, इसके साथ ही साथ उन्‍हें बॉक्‍स आफिस पर भी सफलता मिलीा



Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

Preity Zinta Biography In Hindi

जन्म दिन   Jan 1975         जीवनी         लाखो दिलों की धड़कन डिंपल गर्ल यानि प्रीती जिंटा हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्रीयोँ...