Saturday, 20 May 2017

Ajay Devgan Biography In Hindi



जन्म दिन  02 Apr 1969


       जीवनी        


अजय देवगन हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैंा वे हिन्‍दी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाते हैंा उन्‍होंने अपने फिल्‍मी करियर के दौरान कई पुरस्‍कार जीते हैं जिसमें से 2 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी हैंा वे अपने गंभीर अभिनय की वजह से भी जाने जाते हैं और इंडस्‍ट्री में कई लोग ऐसे हैं जो मानते हैं कि अजय अपनी आंखो से ही सारा अभिनय कर देते हैंा वे बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिनके पास यातायात के लिए अपना निजी जेट हैा
पृष्‍ठभूमि-
अजय का जन्‍म दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में वीना और वीरू देवगन के घर हुआ थाा उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम अनिल देवगन हैा
पढ़ाई-
अजय देवगन की पढ़ाई सिल्‍वर बीच हाईस्‍कूल, जुहू और मीठीबाई कॉलेज से हुई थीा
शादी-
अजय देवगन की शादी मशहूर अभिनेत्री काजोल से हुई है जिनसे उनको दो बच्‍चे हैंा लड़की का नाम नायसा और लड़के का नाम युग हैा
करियर-
अजय के फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'फूल और कांटे' से हुई थीा यह फिल्‍म उस समय सुपरहिट रही थीा इस फिल्‍म में दो मोटरसाइकिल पर पैर रखकर उनके द्वारा की गई एंट्री आजतक चर्चा का विषय बनी रहती हैा इसके बाद आई उनकी फिल्‍म 'जिगर' भी हिट रही थीा इसके बाद उनकी कई फिल्‍में आईं जिन्‍होंने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा व्‍यवसाय कियाा फिल्‍म 'हम दिल दे चुके सनम' उनके करियर का टर्निंग प्‍वाइंट रही जिसके लिए उन्‍हें कॉफी प्रशंसा मिलीा उन्‍होंने लगभग हर शैली की फिल्‍मों में काम कियाा जख्‍म, द लिजेंड ऑफ भगत सिंह, कंपनी, गंगाजल, गोलमाल, राजनीति, सिंहम उनके करियर की अहम फिल्‍में रहींा


Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)

No comments:

Post a Comment

Preity Zinta Biography In Hindi

जन्म दिन   Jan 1975         जीवनी         लाखो दिलों की धड़कन डिंपल गर्ल यानि प्रीती जिंटा हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्रीयोँ...