जन्म दिन 25 May 1972
जीवनी
करन जौहर जिन्हें लोग केजो के नाम से भी जानते हैं, भारतीय फिल्म डायरेक्टर, निर्माता, स्क्रीनराइटर, कास्ट्यूम डिजाइनर, अभिनेता और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं जो कि हिन्दी फिल्मों में अपने काम की वजह से जाने जाते हैं।
पृष्ठभूमि-
करन जौहर का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम यश जौहर है जो कि बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता और धर्मा प्रोडक्शन्स के संस्थापक थे। उनकी मां का नाम हीरू जौहर है।
पढ़ार्इ-
करन ने मुंबई के ग्रीनलान्स हाई स्कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स से पढ़ाई की। उन्होंने फ्रेंच में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
करियर-
करन जौहर ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से सहायक निर्देशक के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में शुरूआत की जो कि हिन्दी सिनेमा की लैंडमार्क फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में उन्होंने शाहरूख के दोस्त का एक छोटा सा किरदार भी निभाया था। निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ब्लाकबस्टर रही। यह फिल्म एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी। फिल्म की काफी सराहना हुई और फिल्म ने कई पुरस्कार जीते। इसके बाद कभी खुशी कभी गम, कभी अलपिदा ना कहना, माय नेम इज खान। इन सभी फिल्मों में करन ने अपने अजीज दोस्त शाहरूख को ही लीड रोल में कास्ट किया। इनके बाद आई उनकी निर्माता-निर्देशक के तौर पर फिल्मों में उन्होंने नई पीढ़ी को कास्ट करना शुरू कर दिया। कई फिल्मों में वे कैमियो में भी नजर आए आ चुके हैं।
प्रसिद्ध फिल्में-
डायरेक्टर के तौर पर-
कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉम्बे टॉकीज।
निर्माता के तौर पर-
कल हो ना हो, काल, कभी अलविदा ना कहना, दोस्ताना, कुर्बान, वेक अप सिड, मास नेम इज खान, आई हेट लव स्टोरीज, वी आर फैलिली, अग्निपथ, एक मैं और एक तू, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, गिप्पी, ये जवानी है दीवानी, गोरी तेरे प्यार में, हंसी तो फंसी, 2 स्टेट्स, हंपटी शर्मा की दुल्हनिया, उंगली।
लेखक के तौर पर-
कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉम्बे टॉकीज।
आने वाली फिल्में-
ब्रदर्स, शुद्धि, राम लखन।
टीवी पर भी छाए करन-
टीवी पर करन ने 'कॉफी विद करन' नाम का शो होस्ट किया जिसमें सेलिब्रिटीज से वे बातचीत करते हैं। साक्षात्कार देने वालों में अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के अन्य प्रतिष्ठित नाम हैं। यह शो काफी पापुलर हुआ और कई बार चर्चा का विषय बना रहा। इस शो में भी करन लगभग हर बड़े सेलिब्रिटी को बुला चुके हैं और उनसे बातें कर चुके हैं। इंडस्ट्री में लगभग सभी से अच्छे संबंध होने की वजह से उनके एक बार के बुलावे पर सभी चले आते हैं।
विवादों में भी घिर चुके हैं करन-
वे विवादों में तब घिर गए जब एआईबी रोस्ट नाम के यूट्यब शो में उन्होंने हिस्सा लिया और हजारों की भीड़ में उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गालियां दीं। यह शो तो मनोरंजन के लिए ही आयोजित हुआ था लेकिन बाद में कई संगठनों ने इसका और साथ ही साथ करन का भी जमकर विरोध किया।
Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)
No comments:
Post a Comment