जन्म दिन 13 May 1981
जीवनी
सनी लियोन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता हैा ये हमें बताने की जरूरत नहीं है क्योकि हमारे पाठक तो इतने समझदार तो हैं हीं लेकिन फिर भी हम आपको उनसे जुड़े राज और कुछ ऐसे तथ्यों से रूबरू कराएंगे जिनसे शायद आप वाकिफ नहीं होंगेा करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन, हां हां असली नाम यही है, इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री हैंा उन्हें हिन्दी फिल्मों में आने से पहले कर्इ तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा क्योंकि जो उनका बैकग्राउंड रहा है, वह तो जगजाहिर है और भारत जैसे देश में लोगों की भावनाएं जल्द ही आहत हो जाती हैां खैर, इंडस्टी से भी कई लोगों की तरफ से उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठे लेकिन आखिरकार उन्हें भट्ट कैंप के साथ हिन्दी फिल्मों में ब्रेक मिलाा उन्हें पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दे दियाा
पृष्ठभूमि-
सनी का जन्म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ थाा उनके पिता का जन्म तिब्बत में हुआ, बाद में वे दिल्ली में रहने लगे थेा वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की हैंा
पढ़ाई-
उनके परिवार ने सनी का दाखिला कैथलिक स्कूल में करायाा ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे सोचते थे कि पब्लिक स्कूल में जाना सनी के लिए सुरक्षित नहीं हैा
उनके परिवार ने सनी का दाखिला कैथलिक स्कूल में करायाा ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे सोचते थे कि पब्लिक स्कूल में जाना सनी के लिए सुरक्षित नहीं हैा
शादी-
सनी ने डेनियल वेबर से शादी की हैा
सनी ने डेनियल वेबर से शादी की हैा
करियर-
हिन्दी फिल्मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्म 'जिस्म 2' से हुई थी जिसको आलोचकों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्म ने ठीकठाक कमाई कर लीा
हिन्दी फिल्मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्म 'जिस्म 2' से हुई थी जिसको आलोचकों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्म ने ठीकठाक कमाई कर लीा
प्रसिद्ध फिल्में-
जिस्म 2, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया हैा आलम यह था कि लोग इन फिल्मों को सिर्फ सनी लियोन के नाम पर देखने गएा
जिस्म 2, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया हैा आलम यह था कि लोग इन फिल्मों को सिर्फ सनी लियोन के नाम पर देखने गएा
आने वाली फिल्में-
उनकी आने वाली फिल्म है एक पहेली लीला जिसमें वे एकदम अलग किरदार में नजर आएंगी और इसके पहले आपने उन्हें ऐसे किरदार में नहीं देखा होगाा इसके बाद वे नजर आएंगी फिल्म मस्तीजादे में जो कि एक एडल्ट सेक्स कॉमेडी हैा
उनकी आने वाली फिल्म है एक पहेली लीला जिसमें वे एकदम अलग किरदार में नजर आएंगी और इसके पहले आपने उन्हें ऐसे किरदार में नहीं देखा होगाा इसके बाद वे नजर आएंगी फिल्म मस्तीजादे में जो कि एक एडल्ट सेक्स कॉमेडी हैा
सनी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
1. वे पॉर्न फिल्मों में लंबे वक्त तक काम कर चुकी हैंा
1. वे पॉर्न फिल्मों में लंबे वक्त तक काम कर चुकी हैंा
2. बिग बॉस के घर में दाखिल होने और हिन्दी फिल्मों में आने से पहले उनका भरसक विरोध हुआ थाा
3. फिल्म जिस्म 2 के पोस्टर को लेकर भी तब खूब बवाल मचा जब यह पोस्टर कई लोगों को काफी उत्तेजक लगाा इसका काफी ज्यादा विरोध हुआा
4. उन्हें हिन्दी फिल्मों में एकता कपूर का भरपूर साथ मिला हैा
5. रागिनी एमएमएस 2 के प्रमोशन के दौरान वे मुंबई के सिद्धीविनायक मंदिर में अपनी आने वाली फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगने गईं थींा उस दौरान भी कई संगठनों और पुजारियों ने इसका विरोध किया थाा
6. उस समय भी विवाद काफी गहरा गया जब ट्विटर पर कमाल खान और सनी के बीच कमेंट में ही काफी तू तू मैं मैं हो गईा
7. 2014 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं सनी लियोना
8. वे पहली ऐसी एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री हैं जो कि मुख्यधारा के हिन्दी सिनेमा में इतनी ज्यादा चर्चित हैंा
9. उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है जैसे 2008 में वेब बेब ऑफ द ईयर, 2010 में वेब स्टारलेट ऑफ द ईयर, 2012 में पोर्न सार्इट ऑफ द ईयर इत्यादिा
10. सनी लियोन ने अपनी कंपनी एलएलसी के नाम से अपना बिजनेस शुरू किया। उन्होंने बताया कि उनकी साइट पर 80 फीसदी लोग भारत से आते हैं। यही नहीं साइट से होने वाली कमाई का 60 फीसदी भारत से आता है। जरा सोचिये बॉलीवुड से आने से पहले ही सनी ने भारत से ही कितने पैसे कमाये।
11. सनी बिग बॉस 5 से पहले भी भारतीय टेलीविजन पर दिखी थीं लेकिन तब उन्हें शायद ही कोई जानता था। उन्हें पहली बार एमटीवी इंडिया पर एमटीवी अवार्ड में कवर किया गया।
12. सनी को निर्देशक मोहित सूरी ने कई साल पहले फिल्म कलयुग के लिये संपर्क किया था लेकिन उस समय सनी ने फिल्म में काम करने के लिए 10 लाख डॉलर की मांग की थी जिस वजह से सनी को फिल्म में नहीं लिया गयाा
13. फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' का गाना 'लैला तेरी' काफी पापुलर हुआ और इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मांग और बढ़ गईा
14. वर्ष 2013 की सबसे अमीर पोर्न स्टार्स की सूची देखें तो सन्नी लियोन 19वें स्थान पर रही हैं।
Note:---------
(Friends Agar Apko Ye Biography Achha Lage To Isse Jarur Apne Facebook Ya Twitter Par Share Kare. Dhanyabad)
No comments:
Post a Comment